कवर्धा4 दिन पहले
भास्कर न्यूज | कवर्धा
लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को मतगणना का काम पूरा हो गया। मतगणना के बाद इन ईवीएम को 45 दिन तक सुरक्षित रखा जाएगा। इसके बाद वोट को डिलीट किया जाएगा। अभी भी सभी मतदान केन्द्र के वोटों की जानकारी मशीन में है। दरअसल, ऐसा इसलिए किया जाता है, क्योंकि 45 दिन के भीतर मतगणना को लेकर कोई भी प्रत्याशी कोर्ट में याचिका लगा सकता है। तब की स्थिति में अगर कोर्ट ने आदेश दिया तो कार्रवाई किया जा सके।
मंगलवार शाम को मतगणना पूरा होने के बाद फिर से स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया है। इस बार भी मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार से कोई विवाद भी नहीं हुआ है। शांतिपूर्ण मतगणना हुई। वोटिंग को लेकर किसी भी पार्टी के एजेंट ने कोई आपत्ति जताई है। मतगणना को लेकर वीडियोग्राफी भी कराई गई है। उपजिला निर्वाचन अधिकारी गीता रायस्त ने बताया कि मंगलवार को शांतिपूर्ण मतगणना के बाद ईवीएम को फिर से 45 दिन के लिए सुरक्षित रखा गया है। इसकी सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहेंगे।
तेजी से हुआ काम, शाम तक कर्मचारी घर लौटे मंगलवार को मतगणना का काम तेजी से हुआ है। सुबह 7 बजे से काम शुरू हो गया था। पहले राउंड की गिनती 8 बजे से शुरू हो गई थी। जैसे-जैसे हर राउंड का परिणाम आ रहा था, वैसे ही ऑनलाइन एंट्री की जा रहीं थी। यही कारण है कि लोगों को आयोग के वेबसाइट में चुनाव परिणाम दिखाई दे रहे थे। इसके लिए चुनाव आयोग ने इनकोर सॉफ्टवेयर भी बनाया है। इसी के माध्यम से अधिकतर काम हो रहे थे। शाम 5 बजे तक काम पूरा हो गया था। कवर्धा व पंडरिया विधानसभा के आंकड़े राजनांदगांव भेजे गए थे, जहां से अधिकृत परिणाम जारी किए गए।